चलती बाइक से महिला से बैग छीनने वाला बदमाश तमंचे समेत गिरफ्तार

Feb 1, 2024 - 18:39
 0  166
चलती बाइक से महिला से बैग छीनने वाला बदमाश तमंचे समेत गिरफ्तार

अमित गुप्ता

कालपी जालौन 

 कालपी/जालौन स्थानीय नगर में महिला का बैग छीनने वाले आरोपी को इलाकाई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नाजायज तमंचा बरामद किया गया है। मौके का अनुचित लाभ उठाकर घटना में शामिल एक युवक मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया है।जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 31 दिसम्बर की दोपहर को निकटवर्ती ग्राम गुलौली निवासी मुहम्मद खान अपनी बाईक से अपनी बहन रहमानो को भोगनीपुर से घर छोडने आ रहा था। यमुना पुल के पास पीछे से आये मोटर साइकिल सवार आरोपी युवको ने चलती बाईक मे झपटटा मारकर मुहम्मद खान की बहिन का पर्स छीन कर भाग निकले थे। इस घटना से हतप्रभ पीड़ित युवक ने आरोपी मोटर साइकिल सवारो का पीछा भी किया था लेकिन वह भाग गये। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने पीडित की निशानदेही पर करबला रोड में आरोपी युवक को पकड़ा लिया। जबकि दूसरा आरोपी साथी मौके से भाग जाने में कामयाब रहा। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से नाजायज तमँचा तथा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपी युवक सन्नी पुत्र सन्तोष कँजड निवासी हारामऊ डेरा थाना भोगनीपुर तथा अज्ञात बाईक सवार के खिलाफ धारा 393 व 3/25 आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने बताया कि भेज गए युवक का पुलिस सरगर्मी से तलाश करने में जुटी हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow