जे ई जगदीश वर्मा ने पावर हाउस की मशीनों की कार्रवाई साफ-सफाई

Feb 2, 2024 - 07:39
 0  66
जे ई जगदीश वर्मा ने पावर हाउस की मशीनों की कार्रवाई साफ-सफाई

 जिला संबाद दाता कृष्ण कांत ( के 0 के )जालौन

एट जालौन 33/11 k v पावर हाउस एट पर ट्रांसफार्मरो पर मानक अनुसार फ्यूज लगाए गए तथा मशीनों को ठीक किया गया बताते चलें जेई जगदीश वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान सफाई के दौरान जेई जगदीश वर्मा ने कहा साफ सफाई स्वच्छता से सबसे पहले बीमारियों का न होना स्वच्छता हमें व्यक्तिगत स्तर पर तरो ताजा और स्वास्थ्य रहने में मदद मिलती है इसके अलावा स्वच्छता हमें नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी वाइरस या बैक्टीरिया की संभावना को कम करता है जब आप स्वच्छ और साफ सफाई में रहेंगे तो आपको बीमार पढ़ने की संभावना कम होगी स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं सफाई से रहने की आदत से शरीर स्वस्थ रहता है वही स्वच्छता तन और मन दोनों को खुशी देने के लिए आवश्यक है सफाई के दौरान जेई जगदीश वर्मा ने कहा स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करनी चाहिए एट पावर हाउस पर साफ सफाई अभियान चलाकर मशीनों की भी साफ सफाई की गई इस मौके पर जेई जगदीश वर्मा व S S O वृजेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार एवं फूलसिंह चौदरी व लखन सिंह परिहार एवं राहुल परिहार एवं विशाल चौधरी रविंद्र कुमार मिथुन परिहार मुनेश बंटी रामशरण व फूल सिंह (पप्पू) परशुराम व सुमित कुशवाहा रजनी कांत अमित कुशवाहा टी, जी, टू नफीस खान आदि लोग मोदूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow