जिला अस्पताल के बी ब्लाक में बैठने वाले डाक्टर के पास दलालों की भरमार
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) जिला अस्पताल उरई के बी-ब्लॉक में बैठने वाले डाक्टर अरविंद श्रीवास्तव के आसपास रहता है दलालों का जमघट जो मरीजों को बाहर की दवाई लिखने के अलावा सरकारी कार्य में लगने वाले फिटनेस प्रणाम पत्र के नाम पर जमकर धन वसूली करते हुए देखे जा सकते है। जिनमें विजय अग्रवाल, राजकुमार, वीरेन्द्र कुमार राठौर जो सबसे बड़ा दलाल है जोकि फिनिश बनबाने वाले छात्र एवं छात्राओं से 500 रुपये सुविधा शुल्क के रुप में वसूली करता हुआ देखा जा सकता है। जबकि फिटनेस बनबाने की सरकारी फीस कुल 68 रुपये निरधारित की गयी है।बताते चले कि आज शुक्रवार को लेखपाल पद पर चयनित होकर जनपद में आये दर्जनों लेखपालों को जिला अस्पताल में फिटनेस प्रमाण पत्र बनबाने के लिए घूमता हुआ देखा गया।लेखपाल के पद पर चयन होकर जनपद जालौन में दर्जनों छात्र-छात्रायें आई है जिन्हें नियुक्ति के पहले चिकित्सा विभाग का फिटनेस प्रमाण बनबाना जरूर होता है। यही कारण कि आज जिला अस्पताल परिसर में फिटनेस प्रमाण बनबाने लेखपालों की भाड़ जमा देखी गयी।इस दौरान लेखपाल के पद पर चयन होकर आयी मोसम सिंह, रेखा प्रजापति, शालिनी सहित आदि लोगों का आरोप है फिटनेस प्रमाण पत्र बनबाये जाने के एवंज में अस्पताल के बी ब्लाक में जमे तीन दलाल पैसे की मांग कर प्रमाण पत्र जारी करवाने की बात कर रहे है।
What's Your Reaction?