समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी एवं थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने लोगों की सुनी समस्याएं
संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
कोटरा जालौन थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी एवं थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने लोगों की समस्या सुनी।
इसमें अनिल कुमार नुनसाई द्वारा की गई शिकायत पर दोनों भाइयों को साथ बिठाकर जमीन संबंधी समझौता कराया गया। समाधान दिवसीय पर वैभव तपा छोटी माता एवं किशोरी लाल यादव के बाईपास पर बनाए प्लाट कि लेखपाल द्वारा नाप कर समाधान किया गया वही गांव सिकरी व्यास प्रधान शिवराम सिंह फौजी की शिकायत पर नायब तहसीलदार एवं थाना अध्यक्ष ने विद्यालय की जमीन पर किए गए कब्जे को हटाया गया। समाधान दिवस में कुल 3 समस्याएं आई उसमें सभी का समाधान किया गया।
What's Your Reaction?