यातायात नियमों की अनदेखी पर थाना एट द्वारा वाहन चालको का कटा चालान

संवाददाता केके श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एट थाना पुलिस द्वारा कोटरा मोड़ पर एसआई संदीप सिंह एसआई प्रेमचंद्र सिंह कॉ प्रवेंद्र सिंह कॉ अवस्थी जी अपने सहयोगी क़े साथ नगर पंचायत एट मे चेकिंग की ! चेकिंग के दौरान सवारी वाहनों को माल वाहक वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की साथ ही उन्हे हिदायत भी दी एवं बिना हेलमेट,बाईक पर तीन सवारी,बिना नम्बर प्लेट, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि पर विशेष ध्यान दिया ! यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ वाहनों का चालान किया साथ ही आमजनमानस/वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया !
What's Your Reaction?






