एट पुलिस ने अवैध दस्तावेज व संदिग्ध मांस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्ता

Dec 23, 2023 - 08:49
 0  202
एट पुलिस ने अवैध दस्तावेज व संदिग्ध मांस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्ता

 जिला संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा जालौन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अभियान के क्रम में आज मुखबिर की सटीक सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एट टोल प्लाजा के पास एक ट्रक कंटेनर में 21, 000 किलो संदिग्ध मांस बरामद हुआ जो फर्जी कागजातो के साथ अवैध तरीके से परिवहन कर ले जाया जा रहा था पूछताछ के दौरान कंटेनर पर मौजूद चालक ने बताया कि उसके द्वारा उक्त मास जगदीश कोल्ड स्टोरेज नई दिल्ली से लाया गया है तथा हैदराबाद ले जाया जा रहा है और ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रपत्रों में उक्त कंटेनर में फ़िस फूड लदा होना अंकित था एवं जगदीश कोल्ड स्टोरेज नई दिल्ली से लोड होना अंकित पाया गया प्रपत्र कूट रचित एवं फर्जी पाए गए अतः उक्त वाहन को एट पुलिस ने कब्जे में लेते हुए संदिग्ध मास को पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा सैंपलिंग कराकर परीक्षण हेतु भेजा गया तथा कूट रचित एवं फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर मु अ सं 210/23 धारा 420/ 467 / 468/ 471 भा द वि बानाम वाहन चालक नवीन कुमार वाहन स्वामी जनक राज शर्मा, माल के मालिक मो 0 युसुप, जीएसटी नंबर 07 AAWPQ 6089 PZZA के धारक जुबेर कुरेशी अभियोग पंजीकृत कर विधिक आवश्यक कार्रवाई की गई थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता थाना एट जनपद जालौन एवं व, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व हेड कांस्टेबल 409 बडेलाल एवं कॉ - विकास कुमार थाना एट जनपद जालौन की सक्रियता से की कामयाबी हासिल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow