संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार की हुई मौत

कोंच(जालौन )थाना नदीगांव के ग्राम सदूपुरा में ग्राम कनहरी निवासी पत्रकार की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेजा और मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गयी
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नदीगांव के ग्राम कनहरी निवासी पत्रकार शेर सिंह कुशवाहा पुत्र हरीशंकर उम्र करीब 48 बर्ष भाड़े के ट्रेक्टर से हरी मटर बेचने गल्ला मंडी कोंच आया हुआ था और देर रात्रि मटर बेचकर ट्रेक्टर चालक के साथ अपने घर ग्राम कनहरी बापिस जा रहा था और जैसे ही ग्राम सदूपुरा पहुंचा तो उसने ट्रेक्टर को रुकवाया और ट्रेक्टर के पीछे चला गया जब थोड़ी देर तक पत्रकार वापिस नहीं आया तो चालक ने उतरकर ट्रेक्टर के पीछे शेर सिंह को देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि शेर सिंह सड़क पर अचेत अवस्था मे पड़ा था और उसका मोबायल भी टूटा पडा था ट्रेक्टर चालक ने तुरंत ही घटित घटना की जानकारी पुलिस व परिवारीजनों को दी सूचना पाते ही मौके पर पुलिस व परिवारीजन पहुंच गए और तत्काल ही एम्बुलेंस से अचेत शेर सिंह को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम परीक्षण में ही शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया शेर को मृत सुनते ही परिवारीजनों के होश उड़ गए और वह दहाड़ मारकर रोने लगे वहीं थानाध्यक्ष राम प्रकाश ने शव को कब्जे में लेकर पोष्ट मार्टम के लिए भेज दिया और मृतक की मौत के कारणों की जांच में जुट गए।
What's Your Reaction?






