मेला बना अराजकता का अड्डा, अराजक तत्वों का जमावड़ा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी (जालौन) बीते 14 जनवरी से कालपी नगर के एम.एस.वी. इंटर कॉलेज मैदान में दीनदयाल उपाध्याय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। परन्तु यह मेला अराजकता का केंद्र बिंदु बन चुका है। शोहदे खुलेआम मोटरसाइकिलों से व पैदल मेला ग्राउंड में खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। बीते दिनों में मारपीट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। यही कारण है कि पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था भी प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं।
कालपी नगर के माधव राव सिंधिया व्यास इंटर कॉलेज के मैदान में दीन दयाल उपाध्याय मेला एवम प्रदर्शनी का संचालन किया जा रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि मेला लगते ही अराजकतत्वों की पौ बारह हो गयी है। शाम होते ही गुंडागर्दी की पराकाष्ठा पार हो जाती है। शोहदे दबंगई के बल पर मुफ्त में झूले झूलने के लिए विवाद करते हैं एवम कोई स्थानीय यदि इसका विरोध करता है तो मारपीट करने पर भी आमादा हो जाते हैं। वैसे अमूमन 4 दशक से लग रहे उक्त मेले में अराजकता कोई नई बात नहीं है, ज्ञात हो कि लगभग दो दशक पूर्व नुमाइश मैदान पुराने बस अड्डे में लगे मेले के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी। बावजूद इसके मेले में सुरक्षा के व्यक्ति गम्भीरता नज़र नहीं आ रही है जिस कारण मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते सप्ताह में मारपीट की दो घटनाएं हो चुकी हैं। पहली घटना मोहल्ला आलमपुर के युवक व ग्राम उसरगांव के युवकों के बीच मारपीट हो गयी थी। वहीं दूसरी घटना शनिवार को जनपद कानपुर देहात के युवकों व कालपी निवासी युवकों के बीच मारपीट हो गयी थी। दोनों मामलों में जमकर मारपीट हुई थी। जिससे यकीनन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगते हैं कि मेले में पुलिस की ड्यूटी लगने के बावजूद इस तरह की घटनाएं कैसे घटित हो रही हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस मेले में सक्रिय होगी या पुलिस कर रही है किसी बड़ी घटना का इंतज़ार, यह तो आगामी समय ही तय करेगा।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी सर्किल कालपी देवेंद्र पचौरी का कहना है कि इंस्पेक्टर कालपी को अतिरिक्त फोर्स तैनात करने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
What's Your Reaction?