थाना समाधान दिवस में1 मामले प्रस्तुत, 5 का निस्तारण

Jul 13, 2024 - 18:42
 0  77
थाना समाधान दिवस में1 मामले प्रस्तुत, 5 का निस्तारण

अमित गुप्ता 

कालपी(जालौन)। 

कालपी/जालौन कोतवाली कालपी में क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार की मौजूदगी तथा उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर फरियादियों के द्वारा 11 मामले प्रस्तुत किए गए। 5 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। आज के समाधान दिवस में राजस्व विभाग के आठ तथा पुलिस से संबंधित तीन मामले दर्ज किए गए।

शनिवार को कोतवाली परिसर में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद पुलिस तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी में बाबूराम निवासी ग्राम लोहार गांव ने शिकायती पत्र देते हुए अवगत कारण उसकी विपक्षी लोग आम सड़क के रास्ता को बंद कर रहे हैं। राकेश कुमार ग्राम गढ़गुवा तथा नवाजिश था मोहल्ला राजेपूरा कालपी ने अपनी अपनी कृषि जमीन की नाप करने की मांग की है। अतीक पुत्र रमजानी निवासी मोहल्ला हैदरी पूरा कालपी ने मौजा प्रभावती स्थित जमीन में विपक्षियों के द्वारा नाजायज कब्जा करने की शिकायत की है।

 कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक ने बताया प्रस्तुत किए 5 मामलों का निस्तारण कर दिया गया है। जबकि अन्य मामलों को निपटने के लिए राजस्व तथा पुलिस बिभाग की टीमो को मौके पर भेजा गया है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं तथा शिकायतो को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इस दौरान नायब तहसीलदार सुश्री तारा शुक्ला,कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक मोहम्मद अशरफ, उपनिरीक्षक वसीम अहमद, वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश सिंह, टरनंनगंज चौकी इंचार्ज बिनोद कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह,, राजेश कुमार, सदर लेखपाल जितेंद्र सिंह, प्रमोद दुबे, बिभा, विजय आनंद ,रवि कुमार संजय, अभिषेक कुमार,सुमित यादव, प्रशांत गौतम के अलावा राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। 

फोटो - मामले सुनते अधिकारी गण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow