बैठक मे एसडीएम ने गैस एजेंसी संचालको को दिये सख्त निर्देश
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/ जालौन कालपी शनिवार को उपजिलाधिकारी कालपी के.के.सिंह की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक याकूब हसन की उपस्थिति में तहसील कालपी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गैस एजेंसियों के संचालको तथा मैनेजरों की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में अवशेष उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के ई केवाईसी एवं एनपीसीआई यथा शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उपजिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक मे उप जिलाधिकारी के.के. सिंह ने कहा कि सभी एजेंसी संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान में स्वच्छता बनाए रखें तथा उपभोक्ताओं को सही वजन के सिलेंडर उपलब्ध कराये एसडीएम ने कहा कि विभाग तथा शासन के सभी मानकों का एजेंसी परिसर में पालन किया जाना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी बैठक में कालपी गैस एजेंसी का संचालक विशाल सिंह सेगर,मनिक इंडियन गैस महेवा, नरेंद्र चौहान चुर्खी, ओम साई गैस सर्विस आटा, राजीव गांधी ग्रामीण गैस वितरक इटोरा गुरु परासन, निहारिका इंडियन गैस सर्विस इमलिया, हीरालाल इंडियन गैस कदौरा के संचालक प्रमुख रूप से मौजूद रहे
फोटो - बैठक में एसडीम पूर्ति निरीक्षक एवं गैस एजेंसी संचालक
What's Your Reaction?