बिना डॉक्टर व लाइसेंस के ही फल-फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का धंधा
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन नगर में जगह-जगह खुले अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों की जिंदगी का लगातार सौदा हो रहा है। कालपी नगर में पसरट की दुकानों की तरह हाइवे किनारे से लेकर जगह जगह नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी ऐसे अवैध नर्सिंग होम पर नकेल कसने में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। बिना लाइसेंस के चल रहे ऐसे नर्सिंग होम में आए दिन मरीजों की जान पर भी बन आती है। केस बिगड़ने की स्थिति में अवैध नर्सिंग होम संचालक इतिश्री कर लेते हैं व आनन फानन में हायर सेंटर के लिए रिफर कर देते हैं।
बिचौलिए व सरकारी अस्पतालों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी कमिशन एजेंट के रूप में काम करते हुए यहां मरीजों को पहुंचाते हैं, जहां बड़े डॉक्टरों द्वारा इलाज व आपरेशन का झांसा दिया जाता है। जबकि वहां न तो कोई डिग्री वाले डॉक्टर होते हैं और न ही प्रशिक्षित स्टाफ। यहां न तो रजिस्टर्ड लैब की सुविधा होती है और न ही दवा भंडारण का लाइसेंस।
इनसेट - 1
फर्जी नर्सिंग होम के विरूद्व नहीं होती कार्रवाई
ऐसे फर्जी नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है, जबकि अवैध नर्सिंग होम मानक पूरा किए बिना ही चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि अवैध तरीके से स्वास्थ्य का व्यापार करने में मशगूल उक्त नर्सिंग होम संचालकों को स्वास्थ्य विभाग के कुछ जयचंदों का बदरहस्त प्राप्त है। हालांकि लम्बे अरसे पूर्व गिने चुने नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई तो जरूर हुई थी लेकिन इसके बाद जगह-जगह कई फर्जी नर्सिंग होम फिर से खुल गए।
What's Your Reaction?