सर्प के काटने से अधेड़ व्यक्ति को मौत

Aug 12, 2023 - 18:46
 0  97
सर्प के काटने से अधेड़ व्यक्ति को मौत

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/ जालौन बीती रात सोते समय 57 वर्षीय व्यक्ति को सर्प काटने पर ईलाज हेतु कानपुर जाते समय मृत्यु हो गई सीएचसी कालपी में मौजूद रिश्तेदारों ने अवगत कराया कि थाना आटा ग्राम रिरआ निवासी राजेंद्र गुप्ता उर्फ राजू शुक्रवार की रात घर में आंगन पर जमीन में सो रहे थे सोते समय जो ही कर्मठ लिया आए जहरीले सर्प ने काट लिया वही उक्त वृद्ध व्यक्ति अचेत अवस्था में हो गए घर पर मौजूद परिवार के लोग को सर्प काटने की पुष्टि हेतु घर में 2 घंटे सर्प के ढूंढने में लगे रहे जैसे ही सर्प मिला उसको डंडों से पीटकर मार डाला इसके उपरांत अचेत अवस्था में व्यक्ति को उठाकर कस्बा कुठौंद में गुनिया के यहां ले गए फिर भी आराम न मिलने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मौजूद जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को तत्काल कानपुर ले जाने हेतु रिफर किया मरीज को परिवार के लोग प्राइवेट एंबुलेंस में शनिवार को सुबह कानपुर की ओर जा रहे थे तभी जोल्हूपुर मोड़ में तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो तत्काल संबंधित अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में ईलाज हेतु भर्ती कराया अस्पताल में मौजूद चिकित्सा अधिकारी डॉ शेख ने मरीज की प्रत्येक बिंदुओं में जांच की जांच दौरान नब्ज देखते ही मृत्यु घोषित किया उक्त व्यक्ति के निधन पर मौजूद परिजनों के बीच कोहराम मच गया उक्त घटना में जैसे ही सूचना थाना आटा पहुंची सूचना पाकर एसआई अभिषेक सिंह ने पुलिस बल के साथ सीएचसी में आकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर परिवार तथा रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर के शव को पुलिस अभिरक्षा मे पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय उरई भेजा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow