बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार में सुपरफ़ास्ट ट्रेनों का ठहराव ना होने से यात्री परेशान

Feb 6, 2024 - 18:21
 0  82
बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार में सुपरफ़ास्ट ट्रेनों का ठहराव ना होने से यात्री परेशान

अमित गुप्ता

कालपी जालौन 

कालपी (जालौन) जिला जालौन के ऐतिहासिक नगर कालपी रेलवे स्टेशन में सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव ना होने के कारण नगर व आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुपरफास्ट ट्रेनों से यात्रा करने के लिए अन्य शहरों उरई या पुखरायां जाना पड़ता है। वहीं दूसरे शहरों में कोचिंग/कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं, अप डाउन करके नौकरी करने वाले युवाओं को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। झाँसी कानपुर रुट पर रेलवे लाइन दोहरीकरण के कार्य को लगभग एक वर्ष बीत चुका है परंतु बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में सुपरफ़ास्ट ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं किया गया। जिन मेल ट्रेनों का यहां ठहराव है भी तो उन्हें जब रद्द कर दिया जाता है या उनके रुट में बदलाव कर दिया जाता है तो यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है। लंबी दूरी तय करने व समय की बचत करने के लिए यात्रियों को उरई या पुखरायां रेलवे स्टेशन से सुपरफ़ास्ट ट्रैन मिलती है। पूर्व में कालपी के अधिवक्तागण व कालपी कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल इस प्रकरण के संबंध में स्टेशन मास्टर के माध्यम से रेलवे आयुक्त को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हुआ ना ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर ध्यान दिया। यदि निम्लिखित में से कुछ सुपरफ़ास्ट ट्रेने राप्ती सागर एक्सप्रेस , गोरखपुर पनवेल, पुष्पक एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस रुकने लगें तो कालपी के यात्रियों को सुविधा हो जाएगी इसके साथ - साथ रेलवे को भी लाभ होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow