पालिका में शासन से नामित सदस्यों को लेकर कयास शुरू

Feb 6, 2024 - 18:19
 0  97
पालिका में शासन से नामित सदस्यों को लेकर कयास शुरू

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी(जालौन) नगरीय निकाय के चुनाव को 9 महीने बीत चुके हैं, अब इसी को मद्देनजर रखकर नगर पालिका परिषद कालपी में आगामी दिनों में शासन के द्वारा नामित किए जाने वाले सदस्यों को लेकर कयासबाजी शुरू हो गई है।

मालूम हो कि नगरीय निकाय बोर्ड में निर्वाचित अध्यक्ष, सभासदों तथा पदेन सदस्यों के अलावा शासन के द्वारा नामित सदस्यों को मनोनीत किया जाता है। चूंकि नगरीय निकाय का चुनाव 4 मई 2022 को संपन्न हो चुका है, जिसको 9 माह गुजर गए हैं। लेकिन अभी तक शासन से नामित सदस्यों को मनोनीत की सूची नहीं आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले नामित सदस्यों की सूची सामने आ जाएगी। सामंजस बनाने के उद्देश्य से एक महिला, एक एस.सी, एक पिछड़े वर्ग को शामिल किया जाता है। समाज में उत्कृष्ट कार्य करने तथा विकास की सोच रखने वालों को नामित सदस्यों में जगह दी जाती है। लेकिन सत्ताधारी दल के कार्यकर्ताओं का समायोजन किया जाता है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार महिला कोटे से योगाचार्य रजनी पाल, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षा ज्योति विश्वकर्मा सहित पांच महिला कार्यकर्ताओं के नाम तेजी से चल रहे हैं। जबकि चार पुरुष सदस्यों के नाम के लिए कार्यकर्ता अपना-अपना नाम आगे करने में जुटे हुए हैं। देखना यह है कि निकट भविष्य में पालिका के नामित सदस्यों में कौन-कौन शामिल होता, है इसको लेकर कयासबाजी चल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow