जिलाधिकारी ने ग्राम सरसोंखी कान्हा गौशाला व चमारी गौशाला का किया औचक निरीक्षण
व्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम सरसौखी कान्हा गौशाला व चमारी गौशाला का औचक निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पानी, भूसा व हरा चारा तथा ठंड से बचाव के इंतजाम देख गौवंशों को गुड खिलाया, सभी केयरटेकर उपस्थित मिले साथ ही गौशाला में सरंक्षित गौवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा और अन्य खानपान की वस्तु उपलब्ध मिली, गौशाला में साफ सफाई के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देशित किया कि समय समय पर चिकित्सक गौवंशो का स्वास्थ परीक्षण करते रहे। उन्होंने गौशाला में लगे भूसा घर पर चरही व मुख्य द्वार पर सी०सी०टी० कैमरों को देखा जो सभी संचालित थे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौशालाओं में तैनात केयरटेकर 24 घंटे रहकर गोवंशों की देखभाल करेंगे साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि गौवंश को समय से भूसा हरा चारा आदि के साथ-साथ बीमार गौवंश की सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दें। उन्होंने कहा कि गौवंशों के लिए खान-पान और अन्य चीजों की पर्याप्त सुविधा है, साथ ही मौसम का बचाव हो या बीमारियों के लिए चिकित्सक की तैनाती हो हर चीज के लिए पर्याप्त सुविधा की गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अधिकारी विमलापति, आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?