पुलिस अधीक्षक ने संविधान दिवस पर संविधान के आदर्शेा मूल्यों एवं मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए राष्ट्र की एकता अखंडता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई
व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आज पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन ने पुलिस लाइन उरई में संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों आदर्शों एवं उद्देशिका को स्मरण करते हुए राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई शपथ के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा ने कहा हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए
दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हज़ार छह विक्रमी) को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं शपथ दिलाई। इसी दौरान उन्होंने बताया संविधान दिवस पर हमें जीवन भर अपने मौलिक कर्तव्यों और देश के कानून का पालन करने का प्रण लेना चाहिए और देश का अच्छा हुआ जिम्मेदार नागरिक बनने से न सिर्फ संविधान का मकसद पूरा होगा बल्ब संविधान निर्माता के सपनों के राष्ट्र का निर्माण होगा और राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया
What's Your Reaction?