थाना कुठौंद में हुई पीस कमेटी की बैठक संपन्न

Jun 25, 2023 - 19:33
 0  35
थाना कुठौंद में हुई पीस कमेटी की बैठक संपन्न

 संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन 

 उरई जालौन  थाना कुठौंद में शनिवार शाम को क्षेत्र के संभ्रांत लोगों, धर्मगुरुओं एवं मुस्लिम समुदाय के इमामों के साथ बकरीद व गुप्त श्रावण मास को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई।

थाना क्षेत्र कुठौंद के समस्त संभ्रांत लोगों, धर्मगुरुओं एवं मुस्लिम समुदाय के इमामों के साथ बकरीद को लेकर चर्चा की और क्षेत्र में होने वाले आयोजनों को जानकारी ली। शनिवार को थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार रवि ने की। जिसमे प्रभारी निरीक्षक थाना कुठौंद अखिलेश द्विवेदी ने बैठक मे आए मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद पर होने वाली कुर्बानी तथा नमाज को लेकर विस्तृत जानकारी ली। जिसमे शासन से मिले निर्देशों पर किसी नई परंपरा को शुरू न करने को कहा। आगामी त्यौहार पर जिस जगह पर कार्यक्रम आयोजित होते आए हैं वहीं पर आयोजन करने को कहा। अन्य किसी भी समस्या को लेकर आप सीधे शिकायत कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने कहा कि कुर्बानी बंद जगह की जाएगी, जिसका कोई वीडियो सोशल मीडिया पर नही डालेगा। सुअर पलकों को भी नोटिस दिया जायेगा, 3 दिनों तक सुअर अपने बाड़ों में बंद रखें। थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर नमाज का आयोजन किया जाता रहा है, कुठौंद की 2 मस्जिद तथा 1 जगह हदरुख में किया जाना है। वहीं खंड विकास अधिकारी सर्वेश रवि ने साफ सफाई को लेकर प्रधानों तथा सचिवों को निर्देश दिए हैं। इस बैठक खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश रवि थाना प्रभारी निरीक्षक अखिखेश द्विवेदी वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह, एसआई शशांक बाजपाई, एसआई रिंकू चौधरी, एसआई खेमचंद्र, लालजी पाल हेड कांस्टेबल, नरेंद्र महंत ग्राम प्रधान कुठौंद, रामासरे शर्मा, नीटू दुवे, अमित, प्रशान्त बाथम, ब्रजेश, महेश वर्मा, नाजिम खान, रहमत खान, अकील, फैजल, राजमुहम्मद तथा महेंद्र निषाद सहित सैकड़ों संभ्रांत लोग बैठक में मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow