मंडी मे घट तौली का लूटा जा रहा किसानों को
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी(जालौन)
कालपी/जालौन नवीन गल्ला मण्डी कालपी में जिस तरह से किसानों को लूटा जा रहा है वह सर्व विदित है! आज एक आढ़त में इलैक्ट्रानिक कांटे से किसानों का गल्ला तौल कर लिया जा रहा था जब किसानों को शक हुआ तो दूसरे कांटे पर तौला गया तो देख कर किसान दंग रह गये और हंगामा शुरू हो गया !
खबर के अनुसार ग्राम सतरहजू के किसान महावीर सिंह ने बताया कि राम चरन तिवारी की आढ़त पर भाटिया नामक मुनीम के पास मटर बेंचने लाया जब जहां पल्लेदारों ने मटर 60 किलो की भर्ती से तौला जब पूरा मटर तुल गया तो किसानो को शक हुआ जब एक बोरी दूसरे कांटे पर तौली गई तो उस कांटे पर 67 किलो निकला जिसे देखकर और बोरियां तौली गई तो सभी में 65-66 किसी में 67 कलो निकला जिसे देखकर हंगामा शुरू हो गया उसके बाद अन्य किसानों ने भी अपने जिंन्स को तौला जिसमें तिली बाजरा चना आदि सभी में यही हाल देखकर हंगामा बढ़ गया !
किसानों द्वारा मण्डी इंस्पेक्टर को बुलाया सभी के सामने बोरों को तौला गया तो मामला सत्य पाया गया कांटे में छेड़छाड़ कर 6 से सात किलो तक माल ज्यादा लिया जाना पाया गया !जिस पर ग्राम सतरहजू के किसानों महावीर राजू रामकुमार झल्लू, पल्लू आदि ने हंगामा शुरू कर दिया !उक्त मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी को मोबाइल पर दी गई हंगामा बड़ता देख पुलिस भी मौके पर आ गई।
मामले को सुलह समझौते के प्रयास भी हुए पर किसान अपनी जिद पर अड़े रहे ! अगर सही से देखा जाये तो सारा कसूर शिवचरन उर्फ भाटिया का ही है ! मौके से पल्लेदार पप्पू व आमिर फरार हो गये !
फिलहाल मामले की लिखित शिकायत पीड़ित किसानों ने सचिव / उपजिलाधिकारी सभापति कृषि उत्पादन मण्डी समिति कालपी के समक्ष प्रेषित की जिसमें अढ़तिया मे. बालकराम/दुर्गा चरण प्रो. रामकृष्ण तिवारी पर सात से आठ किलो प्रत्येक बोरी में अधिक तौल करने का शिकायती पत्र देकर उपरोक्त फर्म के मालिक व मुनीम के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी का मुकद्दमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है !
What's Your Reaction?