गोखले नगर में निशुल्क मोतिया बिंद नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

कोंच (जालौन) नेत्र बिभाग राजकीय मेडीकल कालेज जनपद जालौन के सौजन्य से दिन रबिवार को मुहल्ला गोखले नगर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क मोतिया बिंद नेत्र शिविर काआयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सूर्य प्रकाश शुक्ला डॉ अमित सिंह कैम्प प्रभारी सुनील सक्सेना कमलेश कुमार मिस वंशिका रश्मि श्रुति डॉ जितेंद्र वर्मा पुरुषोत्तम मिश्रा दीक्षा साधना बिनीता अवधेश झा अजय झा की टीम द्वारा करीब 200 मरीजों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और उन्हें दबा भी उपलब्ध कराई गई वहीं 53 मरीज मोतियाबिंद के है जिनका उपचार मेडीकल कालेज में किया जाएगा और आज करीब 5 लोग मेडीकल कालेज ऑपरेशन के लिए जा सकते है।
What's Your Reaction?






