रामलीला में तड़का बध मंचन को देखकर दर्शकों ने लगाये जय श्री राम के नारे

जिला संवाददाता कृष्णकांत (के0 के) श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन कोच ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा धमसैनी में विगत दिनों से चल रही से श्री रामलीला के क्रम में आज ताड़का वध एवं पुष्प वाटिका व जनक बजार की लीला का कलाकारों द्वारा मंचन किया गया जिसमें रामलीला कलाकारों द्वारा सचित्र एवं सुंदर अभिनय कर दर्शकों को सुंदर लीला का प्रदर्शन कराया गया जिसे देख दर्शक भाव विभोर दिखे श्री रामलीला के दौरान मंचन कर रहे कलाकारों ने सुंदर सुंदर झलकियां में बढ़िया अभिनय करते हुए श्रीरामलीला के माध्यम से दर्शकों के मन को मोह लिया लीला देख दर्शक मंत्र मुग्ध हुए इस मौके पर मुख्य सहयोगी नवल किशोर तिवारी. महावीर मिश्रा. हरदास राठौर. हरिराम राठौर.डॉ मीनू दुवेदी. अलीहसन मंसूरी. ग्राम प्रधान श्री धर पांचाल . सट्टू परिहार चंद्रशेखर रजक आदि व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
What's Your Reaction?






