एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कालपी पुलिस ने दर्ज नहीं किया गुमशुदगी का मुकदमा

Feb 7, 2024 - 19:22
 0  58
एक माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी कालपी पुलिस ने दर्ज नहीं किया गुमशुदगी का मुकदमा

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

कालपी (जालौन) कालपी कस्बे के काशीराम कालौनी ब्लाक नम्बर-18 तथा कालौनी नम्बर-211 में रहने वाले  गनेश प्रसाद पुत्र जानकी प्रसाद ने रामप्रताप सिंह सेंगर, लल्ला सिंह, प्रहलाद सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र कुमार, बृजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि के साथ आज बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके पुत्र चन्द्रशेखर का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज से ज्योति पुत्री खूबचन्द्र निवासी उरई के साथ हुआ था। जिससे प्रार्थी का एक नाती दिव्यांशु है जिसकी उम्र लगभग 2 वर्ष है। 27 दिसंबर 2023 को समय लगभग 7 बजे शाम से प्रार्थी की बहू ज्योति लापता है। प्रार्थी के बहुत तलाश करने के बाद भी आज तक प्रार्थी की बहू का पता नहीं चल सका है। बहू के लापता होने के पहले साहिल पुत्र नवाब खां निवासी ब्लाक नम्बर- 16 काशीराम आवास कालपी प्रार्थी के घर आया था और प्रार्थी की बहू से कुछ बात की उसके बाद बहू लापता हो गयी थी। पीड़ित ने बताया कि उसी दिन घटना का शिकायती पत्र कोतवाली कालपी में दिया था किन्तु आज तक प्रार्थी की बहू का पता नहीं चल सका है।यह भी बताया कि 14 जनवरी 2024 को पुनः प्रार्थना पत्र देकर बहू के गुम होने की बात कही थी तथा मामले का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग पुलिस से की गयी थी।इसके बाद भी कालपी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा तक दर्ज नहीं किया।पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए घटना का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow