थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने होटल एवं विवाह घर व उत्सव ग्रह संचालकों संग की गोष्टी
जिला संवाददाता कृष्णकांत (केo के) श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा जालौन के आदेश के अनुपालन में अपराध नियंत्रण को लेकर एट कोतवाली थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मै होटल एवं ढावा व विवाह घर उत्सव ग्रह आदि संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गईं जिसमें मैरिज हाल एंव होटल ढावा को लेकर अति आवश्यक निर्देश दिए गए जैसे की होटलों में सी सी टी वी कैमरे अवश्य लगवाए जिससे कि अपराध करने वालों के पर नजर रखी जाए और इसी के साथ सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 10 बजे बाद डीजे बजाने वालो पर होगी सख्त से सख्त कार्यवाही उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि भारी वाहन साइट पर लगाए तथा डीजल तेल चोरी आदि की घटनाओं पर नजर रखें तथा इस प्रकार की घटनाओं से सतर्क रहें आप लोग भी कुछ सतर्कता वरते और सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाएं जिससे कि हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा सके उन्होंने बैठक के दौरान कहा कम से कम प्रत्येक प्रतिष्ठान में दो अंदर एवं दो बाहर अच्छे किस्म के कैमरे अवश्य लगवाएं उन्होंने कहा आप लोग एक जिम्मेदार नागरिक है समाज का सांप्रदायिक माहौल दुरस्त रखना सब की जिम्मेवारी है उन्होंने कहा यदि कोई आराजिक तत्व व अवैध कार्य हमारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहीं होगा और यदि आप लोगों को कोई परेशानी हो तो मेरे सीयूजी फोन नंबर 94 54 40 35 91 पर कॉल करके अवगत कराए एट थाना पुलिस आपके लिए हर संभव व हर समय मदद के लिए तैयार है इस मौके पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व उपनिरीक्षक पुत्तू लाल व उप निरीक्षक रामनिवास एवं उपनिरीक्षक रुद्र कुमार तिवारी कॉ विकास एवं कॉ अजय आदि व मैरिज हाउस संचालक एवं दर्जनों ढाबा संचालक मौजूद रहे
What's Your Reaction?