डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ थाना दिवस
ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने थाना ऐट पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । जिलाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि भूमि विवाद हेतु गठित संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर विवाद निस्तारण करे । फ़ैमिली आईडी और फार्मर रजिस्ट्री पर भी जोर दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम चौकीदारों से संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया ।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह आदि सहित सम्बंधित अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?