गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
ब्यूरो रिपोर्ट जालौन
उरई (जालौन ) महेबा क्षेत्र के ग्राम खल्ला में नून नदी मार्ग पर स्थित जय माँ वैष्णो देवी मंदिर में गुरूवार से सात दिवसीय श्रीमछ्वागवत कथा का आयोजन होना है। जिसके लिए गुरूवार को कलश यात्रा निकाली गई।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शुरु हुई कलश जय माँ वैष्णो देवी मंदिर से होकर बड़ी काली माता मंदिर, शाला मंदिर, हनुमान मंदिर, हरिशंकरी से गाजे बाजे के साथ निकली। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुए। भव्य कलश यात्रा जब गाँव से निकली तो गलियों में पटाखें चलाए गए। कथा व्यास मानस माणि पूजा तिवारी भजनकुटि श्रीधाम वंदावन ने कहा कि कथा को पूरे क्षेत्रवासियों को सुनना चाहिए। जिससे पूरे गांव में वातावरण अच्छा रहे। कथा सुनने से व्यक्ति के मन से कई दुख दूर हो जाते हैं। इसलिए हर किसी को कथा का रसास्वादन करना चाहिए। कथा आयोजन स्थल से जहां तक लोगों को सुनाई देती है वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है। इस मौके पर श्री श्री 108 महातं आनंद दास महाराज जी व श्री श्री 108 रामप्रकाश त्यागी व मुलायम सिंह चौहान ठेकेदार कैलाश विश्वकर्मा ठेकेदार रामबाबू सिंह जगदीश महाराज संदीप विश्वकर्मा (समाजसेवी) सुरेश नेता उदय फौजी खल्ला अरविंद पंडित जीतू नेता रासहित कई लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?