राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया

Feb 9, 2024 - 08:31
 0  42
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किया गया

व्यूरो जालौन 

उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत के परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम उरई, मेडिकल काॅलेज उरई, यूपीडा, एनएचएआई के सहयोग से रोडवेज बस अड्डा उरई में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, दुर्गाशंकर, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0नि0 उरई, मेडिकल काॅलेज के चित्सिक डाॅ0 सुनित सचान, डॉ अरुण अहिरवार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आटा टोल प्लाजा के प्रबन्धक सतेन्द्र चतुर्वेदी, डकोर टोल प्लाजा से मान वीरेश सिंह व यूपीडा से एस0पी0 सिंह, एट टोल प्लाजा के कर्मचारी, मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्रायें, गरिमा पाठक समाज सेविका, रोड सोशल एक्टिविस्ट आदि उपस्थित रहे, जिसमें उपस्थित सभी जनों द्वारा बेसिक ट्रामा लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आटा टोल प्लाजा के प्रबन्धक सतेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा उपस्थित सभी जनों को बताया गया कि दुघर्टना हो जाने पर अगर स्टेचर उपलब्ध नहीं है तो उनके द्वरा स्टेचर बनाकर बताया व दुघर्टना के दौरान अगर किसी घायल व्यक्ति की साँस रुक जाए तो उस व्यक्ति को हिला डुलाकर सीने को दबाकर व मुँह से साँस देकर उसकी मदद की जा सकती है। साथ ही दुघर्टना के दौरान अगर किसी घायल व्यक्ति को सरिया शरीर के अन्दर घुस जाए तो उसके बारे विस्तृत जानकारी दी गई व इमरजेन्सी किट के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया उपस्थित जनों से प्रैक्टिकल भी करवाया जिससे अगर किसी को भी असविधा हो तो उसका निदान किया जा सके। उक्त कार्यक्रम डाॅ0 सुनित सचान, डॉ अरुण अहिरवार की टीम के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल की मुख्य भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow