क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली एट मे फीस कमेटी की बैठक संपन्न

Feb 9, 2024 - 08:39
 0  68
क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय एवं थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोतवाली एट मे फीस कमेटी की बैठक संपन्न

 जिला संवाददाता कृष्णकांत ( के0 के )श्रीवास्तव जालौन

एट जालौन  आज एट कोतवाली थाना अंतर्गत जुम्मा की नमाज एवं ज्ञानवापी मंडे को लेकर गुरुवार को क्षेत्र अधिकारी उमेश पांडेय व थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह अध्यक्षता में फीस कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न बताते चले मीटिंग के दौरान दोनों संप्रदायों के धर्म गुरुओं व थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक संपन्न की गई 

 जिसमें क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने नगर पंचायत की मस्जिदों वाले इलाके में शांति व्यवस्था रखना को लेकर चर्चा की उन्होंने दोनों संप्रदाय के गुरुओं एवं गण व्यक्तियों से शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाने की अपील की क्षेत्राधिकारी उमेश पांडेय मीटिंग के दौरान कहा आप लोग सभी जिम्मेदार नागरिक है और समाज का सांप्रदायिक माहौल तो रास्ता रखना आप सब की जिम्मेदारी है क्षेत्र अधिकारी उमेश कुमार पांडेय ने कहा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी लोगों को इसके लिए जिम्मेदारी निभानी होगी उन्होंने कहा कि अगर कहीं से कोई माहौल बिगड़ा तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी गलत हरकत करने से नगर का सुहार्द खराब होता है तो उस व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ईस मोके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी निरंजन व नगर पंचायत सभासदो ने पूर्ण रूप से शांति व्यबस्था बनाए रखने एवं सुहार्द पूर्ण माहौल के लिए अस्वासन दिया मीटिंग के दौरान को क्षेत्राधिकार उमेश कुमार पांडेय ने कहा की सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ पोस्ट मत डालें यदि कोई समाज में माहौल खराब करता है इसकी सूचना तुरंत थाना अधिकारी को दे और यदि नगर पंचायत थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोई संदिग्ध व्यक्ति घूमता या कहीं पाया जाए तो आप लोग थाने के मोबाइल नंबर पर सूचित करें ताकि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम न दे पाए थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा थाना पुलिस हमेशा आपके सुरक्षा एवं सेवा में तात्पर्य है आप सतर्क रहें और यदि कोई आवश्यकता हो तो हमारे मोबाइल नंबर 945440 3591 पर जानकारी दें इस मौके पर नगर पंचायत एट प्रतिनिधि लालजी निरंजन पंडित श्री श्री 108 शारदा चरण सिद्ध पीठ बैरागढ़ धाम व मोहम्मद महराज काजी वव प्रिंस व धर्म वर्मा व इरफान मंसूरी व शाहीद हरदोई गुर्जर खारुसा एवं इगुई कला इगुई खुर्द व समाज के दोनों संप्रदायों के धर्म गुरु एवं क्षेत्रीय गण मान्य व थाना परिवार मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow