पुलिस ने 10,-- 10 लीटर 02 जगह अवैध कच्ची शराब पकड़ी

Jan 3, 2025 - 07:32
 0  249
पुलिस ने 10,-- 10 लीटर  02 जगह अवैध कच्ची शराब पकड़ी

 के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन 

 एट जालौन पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के आदेश के अनुपालन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान जुर्म जरायम अवैध शराब सट्टा जुआ आदि की रोकथाम अपराध के तहत क्षेत्राधिकारी देवेंद्र पचौरी के निकट मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज थाना एट के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह एवं महिला आरक्षी सोनम चौहान के साथ शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जुर्म जरायम अवैध काम जैसे जुआ, सट्टा अवैध शराब रुको अभियान के तहत गस्त पर थाना क्षेत्र में मामूर थे कि तभी नहर के निकट अभियुक्ता सुंदरी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया स्थानीय थाना कोतवाली एट में मु अ सं 1/25 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत वैधिक कार्रवाई की गई इसी क्रम में उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह एवं महिला कांस्टेबल वंदना यादव द्वारा नया नगर पंचायत भवन एट के नीचे अभियुक्त उषा के पास से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया स्थानीय थाना एट पर मु अ सं 2/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम की कार्रवाई की गई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow