कोंच फिल्म फेस्टिवल की कार्यशाला का हुआ समापन, प्रतिभागियों ने पेश किये कार्यक्रम

Jun 25, 2023 - 19:48
 0  109
कोंच फिल्म फेस्टिवल की कार्यशाला का हुआ समापन, प्रतिभागियों ने पेश किये कार्यक्रम

कोंच (जालौन)  24 जून विगत कई दिनों से कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के द्वारा संयोग मिलन में संचालित हो रही ग्रीष्मकालीन निःशुल्क बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला का जयप्रकाश नगर स्थित आर. आर एकेडमी में समापन हुआ समापन समारोह पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी जिनको अभिभावक एवं दर्शकों ने जमकर सराहा 

समापन समारोह पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौ. बृजेन्द्र मंयक ब्यूटीशियन अंशू सोनी सेठ बद्री प्रसाद स्मृति महाविद्यालय की प्राचार्या सावित्री गुप्ता मर्दस प्राइड एलिमेंट्री स्कूल के प्रधानाचार्य आदित्य पांडेय आर आर एकेडमी के कर्ताधर्ता पंकज तिवारी नेहरू युवा केन्द्र की ब्लाक समन्वयक संस्कृति गिरवासिया समाजसेवी प्रेमनारायण अग्रवाल मंचासीन रहे। समापन समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन के साथ हुई तदुपरांत अतिथियों का बैच अलंकरण कोंच फ़िल्म फेस्टिवल के प्रतिभागियों द्वारा किया गया। 

कार्यशाला में सिखाये गए समूह नृत्य ऊंचा लंबा कद की प्रस्तुति प्रतिभागी साहिबा अंशिका मुनज्जा सुब्हाना रिया तान्या अक्शा पूजा कामिनी अलका प्रिंसी के द्वारा प्रस्तुत किया गया वही अपनी प्यारी सी आवाज में गीत झलक दीक्षित द्वारा गाया गया। छोटे छोटे बच्चों के समूह नृत्य में आकृति अग्रवाल नव्या अन्यया खुशी राजपूत आदि ने शानदार प्रस्तुति कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। नचले गाने पर श्रद्धा परिधि फिरदौस जमकर थिरकी और उपस्थित लोगो की खूब तालियां बटोरी।

 वही समूह नृत्य गल बन गई गाने पर फिजा सना शिवानी राखी नाजिश दीक्षा सौम्या कामिनी ने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे मुन्ने प्रतिभागियों की समूह डांस प्रस्तुति में अक्षरा वंशिका नेहल हर्षिता श्रष्टि निराली आयशा पीहू साजीन आदि ने अपने प्रस्तुति देकर हॉल को तालियों से गूँजमान कर दिया। प्रतिभागी आशी पिंकी साक्षी मिश्रा सपना खुशी साक्षी पिपरिया आदि ने भी बी वांट टू फ्लाई कार्यशाला के समापन समारोह पर अपनी प्रस्तुतियां दी। समारोह में प्रतिभागियों द्वारा रैम्प वॉक भी किया गया जिसमें नेहल पिंकी सौम्या रिया शना खान शिवानी पीहू नव्या अन्यया अग्रवाल खुशी राजपूत अक्षरा तान्या सना हर्षिता अग्रवाल मुनज्जा अंसारी सुव्हाना अंशिका साहिबा निशा परिधि फिरदौस अमरीन फिजा हुमैरा दीक्षा कामिनी प्रिंसी वंशिका अग्रवाल आकृति अग्रवाल पारुल ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को मेकअप करने का कार्य कार्यशाला में मेकअप सीखने वाली प्रतिभागी सना परवीन पिंकी हुमैरा सूफिया मुस्कान अमरीन फरीन शिवानी निशा फिजा अनम आरजू जाश्मिन रश्मि आफरीन रानी सायना ने किया। जबकि मैनेजमेंट की जिम्मेदारी लाइबा पलक राठौर झलक दीक्षित कीर्ति अग्रवाल कोमल कुशवाहा सना परवीन आदि ने संभाली। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया। संचालन मेहंदी प्रशिक्षिका राफिया ने आभार व्यक्त कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक संयोजक पारसमणि अग्रवाल ने किया। आर आर एकेडमी के संचालक पंकज तिवारी ने प्रतिभागियों के लिए घोषणा की कि कोंच इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के लिए एकेडमी का भवन एवं विद्यालय में मौजूद संसाधन निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे जिसे आप सभी अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए उपयोग कर सकते है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow