भागवत कथा समापन पर हुआ बिशाल भण्डारे का आयोजन

कोंच (जालौन) तहसील क्षेत्र के ग्राम भदारी में ब्रह्मलीन परमहंस तोताराम महाराज की समाधि स्थल पर भागवत कथा चल रही थी जिसका समापन के बाद हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ इसके उपरांत बिशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम श्रीकृष्ण महाराज को भोग लगाने के उपरांत कन्या भोज एवं सन्त महात्माओं को प्रसाद खिलवाया गया ततपश्चात ग्रामीणों व क्षेत्र वासियों और भक्तों ने भण्डारे का प्रसाद छका उक्त कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से देर रात्रि तक अनवरत रूप से चलता रहा जिसकी व्यबस्था में परीक्षित शिव वहादुर दुर्जन सिंह पटेल हरनारायण रविन्द्र पटेल बल्ली महाराज राम प्रताप पटेल दीपक सन्तोष कुमार मोतीलाल श्रीराम अशोक कुमार राजीब पटेल सहित तमाम ग्रामवासी लगे रहे।
What's Your Reaction?






