कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में शांति से पढ़ी गई जुम्मे की नमाज

Feb 9, 2024 - 18:46
 0  46
कालपी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मस्जिदों में शांति से पढ़ी गई जुम्मे की नमाज

अमित गुप्ता

कालपी जालौन

 

कालपी जालौन। कुछ दिनों पहले ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ शुरू होने, एवम हल्द्वानी में मदरसे को लेकर हुए बबाल के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। 

शुक्रवार को कालपी में नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन फुल अलर्ट मोड़ पर रही। शासन से अलर्ट जारी होने के बाद पुरे नगर में तथा आस-पास के क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अधिकाधिक सतर्कता बरती जा रही है। इसी के चलते आज शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने तथा उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल एवम क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद अपने पुरे पुलिस फोर्स के साथ नगर में विभिन्न स्थानो में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर की प्रमुख मस्जिदों में जैसे खानकाह, जामा मस्जिद, बडी मस्जिद, मकदुमशाह बाबा, तहसील मस्जिद, चौकी मस्जिद सहित कई मस्जिदों एवम मुख्य बाजार में जा जाकर वहां की पुलिसिया इंतजाम को देखा। एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि जुमा की नमाज को लेकर यह सतर्कता बरती जा रही है। नगर तथा आस पास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जिला प्रशासन की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट लिखने वालों पर सख्‍त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस से कहा गया है कि वे इलाके के धर्मगुरुओं से संवाद और समन्‍वय बनाकर रखे। जरूरत के मुताबिक ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अहम स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों को बॉडी वॉर्न कैमरे पहनने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद , अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद असरफ, उप निरीक्षक राजेश सिंह , सत्यपाल सिंह यादव, बृजेंद्र सिंह, उपनि०वसीम खान, संतोष शुक्ला, उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह , सहित पूरा पुलिस स्टाप मौजुद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow