कालपी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को कुल्हाड़ी समेत किया गिरफ्तार
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी /जालौन कालपी कोतवाली क्षेत्र के काशीरामपुर में 2 दिन पूर्व भैंस चराने के दौरान पड़ोसी के खेत में भैंस घुसने के लेकर हुए विवाद में दलित पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में कालपी कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला बीते बुधवार का है जब ग्राम काशीरामपुर निवासी श्रीराम दोहरे अपने खेत में भैंस चरा रहा था उसी दौरान उसकी एक भैंस बालक कुशवाहा के खेत में चली गई तभी आपस में दोनों के बीच हुई गाली गलौज के साथ बालक कुशवाहा द्वारा श्री राम दोहरे के पेट में कुल्हाड़ी से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर देवेन्द्र पचौरी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज प्रवीण कृष्ण मिश्रा ने आज शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे बालक कुशवाहा को मुखबिर की सटीक सूचना पर बालक कुशवाहा को तथा हमले में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पकड़े गए आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद न्यायालय में पेश करने के उपरांत धारा 323 504 506 307 आईपीसी तथा एससी एसटी एक्ट के तहत जेल भेजा गया।
What's Your Reaction?