रोड नहीं तो वोट नहीं जालौन वाली माता महंत अनिल पुजारी

Feb 9, 2024 - 18:48
 0  60
रोड नहीं तो वोट नहीं जालौन वाली माता महंत अनिल पुजारी

अमित गुप्ता

रामपुरा जालौन

रामपुरा। (जालौन)  माधाैगढ़ तहसील क्षेत्र के हैं शेखपुर अहीर से जालौन देवी की ओर जाने वाले रोड की स्थिति कई सालों से जर्जर है जहां कई नहर की पुलियां बनी हुई है काफी महीनो से क्षतिग्रस्त है जो अभी तक तो लोगों के आने-जाने का भार झेल रही थी लेकिन समय बीतते ही इनमें कई पुलियां क्षतिग्रस्त हो गई और रोड की भी स्थितिभी चलने लायक नही है जहां शेखपुरा के आगे एक सकरी पुलिया जहां तीव्र मोड़ भी है उसकी स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि वहां आए दिन कई हादसे होते रहते हैं जिसके लिए वहां के ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगाई लेकिन जिले का दुर्भाग्य तो यह है कि पूरे देश में विख्यात जालौन वाली माता के मंदिर जाने वाली रोड की हालात बाद से बेहतर है जबकि भाजपा सरकार ने जो पौराणिक मंदिर है उनकी स्थिति सुधारने के लिए शासन को कई निर्देश दिए हुए हैं और अपने जनप्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए हैं लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि ऐसी गहरी नींद सो रहे हैं की एक विख्यात देवी का मंदिर जो पूरे देश में प्रसिद्ध है क्योंकि वहां कभी डकैतों की गोलियों की आवाज़ सुनाई देती थी आज वहां लाखों की भीड़ पहुंचती है लेकिन ऐसे सिद्ध मंदिर पर लोगों को जाने के लिए उसे रोड से गुजरना पड़ता है जहां कल की नजर पड़ी हुई है और कई हादसों में लोगों की जान तक जाने से बची लेकिन सवाल उन जनप्रतिनिधियों का है जो वोट मांगने के लिए तो गांव में कई बजे करते हैं फिर सब भूल जाते हैं कि हम यहां का कायाकल्प करवाएंगे लेकिन जीतने के बाद गहरी नींद में चले जाते हैं इसको लेकर जालौन देवी माता मंदिर के महंत ने बीड़ा उठाया है कि अबकी बार अगर देवी मंदिर तक रोड और वह पुलिया नहीं बनाई गई तो आसपास के गांव सहित वोट न डालने का प्रण लेते हैं और जब तक रोड की समस्या का समाधान नहीं होता तब तक किसी भी जनप्रतिनिधि की कोई भी बात नहीं सुनी जाएगी जालौन देवी माता मंदिर के महंतो द्वारा यह सरकार के गले की पास बन सकता है इसलिए सरकार को इस गंभीर मामले में जल्द से जल्द उचित निर्देश देकर कार्य करवाने की आवश्यकता है क्योंकि यहां करोड़ों लोगों की आस्थाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है अनिल महाराज पुजारी जालौन वाली माता व सर्वेश पुजारी जालौन वाली माताके साथ ग्रामीण के कई लोगों ने लक्ष्मण स्वरूप चतुर्वेदी पूर्व प्रधान सुभाष चतुर्वेदी राजेश केवट जसराम प्रजापति राम सेवक दोहरे देवेंद्र कठेरिया योगेंद्र पाल राजेंद्र पाल समस्त ग्राम वासियों ने मांग उठाई है रोड सही नहीं तो वोट नहीं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow