पीडीए की जनचौपाल में,भाजपा को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प
अमित गुप्ता
उरई जालौन
गोहन (जालौन) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व और विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ परमात्मा शरण फौजी की आयोजकता में आज राज पैलेस गोहन में पीडीए की जनचौपाल का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता गजेन्द्र सिंह सेंगर दद्दा ने की और संचालन ब्लाक अध्यक्ष माधौगढ़ राजकुमार प्रजापति ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने महंगाई पर बात करते हुए कहा कि बर्ष 2014 में सिलेंडर 400 रूपये में मिलता था आज 1200 रुपए का आ रहा है। पहले किसानों की कम लागत में अच्छी फसल होती थी आज फसल आधी रह गई।खाद, बीज, डीजल, के दाम आसमान छू रहें हैं। वहीं अन्ना पशु आज भी आवारा घूम रहे हैं और किसने की फसल को नष्ट कर रहे हैं। वहीं समाजवादी सरकार में किसानों को उचित मात्रा में खाद बीज और सिंचाई के लिए समय से पानी बिजली उपलब्ध होती थी आज किसान की आवश्यकता है मोहे बाए खड़ी हुई है लेकिन भाजपा सरकार धाम की आड़ में लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र व संविधान खतरे में है हमें संविधान और लोकतंत्र को बचाना है। उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा आयेगा कि चुनाव नहीं होगा और आप अपनी बात नहीं कह पायेंगे। आज गांव गांव में बिजली के मीटर लगाये गयेआज बिधुत बिल के नाम पर उत्पीड़न हो रहा है। और वहीं पानी के मीटर लगाकर मीटर का हजारों का बिल लिया जायेगा। आप अपने बच्चों को नौकरी की आशा में पढाते है लेकिन इन्हें नौकरी नहीं मिलेगी।आज बेरोजगारी इतनी है कि गांव गांव खाली पड़े हैं क्योंकि युवा रोजगार की तलाश में वाहर गये हैं।जब सपा सरकार थी तो लोगों को नौकरी मिल रही थी, बेरोजगारी भत्ता मिल रहा था,कन्या विद्या धन मिल रहा था, किसानों का कर्जा माफ हुआ। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को संविधान बचाना है और आने वाली पीड़ी का भविष्य सुरक्षित करना है तो आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताकर केंद्र सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है तभी लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा और संविधान बचेगा। अंत में कार्यक्रम के आयोजक विधानसभा अध्यक्ष माधौगढ़ परमात्मा शरण फौजी ने आए हुए सभी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं,और उपस्थित ग्रामीणों का आभार तथा अभिनन्दन व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार ने सबका साथ सबका विकास नहीं किया बल्कि सबका सत्यानाश कर दिया। उन्होंने कहा कि पांच किलो अनाज से जीवन नहीं चलेगा हमें नौकरी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा राम की दुहाई देकर हम लोगों से वोट लेना चाहते हैं।सनातन संस्कृति की बात करने वाले मठाधीशों का सम्मान कर नहीं रहे है और रामराज्य की कल्पना कर रहें हैं जो सिर्फ चुनावी जुमला है। ऐसे लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकना है। अंत में कुरसेंड़ा निवासी राम किशुन डंडा वाले के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
What's Your Reaction?