पंचनद धाम पर कार्तिक पूर्णमासी मेले की तैयारियों को लेकर समिति की महत्त्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
वीरेंद्र सिंह सेंगर
पंचनद धाम जालौन:- जनपद के एकमात्र तीर्थ स्थल पांच नदियों के संगम पंचनद धाम पर प्रतिवर्ष की भांति कार्तिक पूर्णमासी पर लगने वाले मेले और स्नान पर्व को लेकर मंदिर समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मेले की तैयारी तथा मेले में लगने वालीं दुकानों, झूलों के साथ-साथ पवित्र संगम पर होने वाले स्नान पर्व के लिए महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार कर प्रशासन को जानकारी देकर सहयोग लेने पर विचार किया गया, जिससे मेला और स्नान पर्व बिना किसी अवरोध के संपन्न कराया जा सके।
जैसा कि सर्वविदित है कि तीन जनपदों इटावा औरैया जालौन की सीमा पर पवित्र पांच नदियों यमुना चंबल सिंह पहुंचे और कुंवारी के पवित्र संगम पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णमासी पर लगने वाले मिले और स्नान पर्व को लेकर मंदिर प्रांगण में श्री बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें समित के अध्यक्ष, महामंत्री और मीडिया प्रभारी के अतिरिक्त अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?