एट थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस का आयोजन

जिला संवाददाता कृष्णकांत( के 0 के) श्रीवास्तव जालौन
एट जालौन आज थाना कोतवाली एट मे थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थाना दिवस के अवसर पर मात्र एक शिकायत प्रस्तुत हुई हरिशंकर निवासी पिंडारी ने खेत में चकरोड के संबंध में शिकायत की थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने संबंधित लेखपाल एवं उप निरीक्षक निस्तारण हेतु मौके पर भेजो इस मौके पर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह व महेश चंद्र बौद्ध रा, नि कोच लेखपाल चंदन सिंह शिव हरे व लेखपाल रामदास लेखपाल हरगोविंद लेखपाल प्रमोद कुमार पाठक व एवं देवेंद्र सिंह आजाद पीएलबी न्याय विभाग व बाय देवेंद्र सिंह पूर्व रा नि एट व थाने के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे
What's Your Reaction?






