एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
जिला संवाददाता
के के श्रीवास्तव
उरई जालौन
उरई/जालौन पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ इराज राजा के सत्य निर्देशन पर पूरे जिले में वाहन चेकिंग,सट्टा ,मटका,तस्करी, जुआ, जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का घर पकड़ अभियान चल रहा था कि तभी मुखबिर की सूचना पर घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल 01 बीपी सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम हसनपुर थाना कुठौंद जनपद जालौन 02 मंगल सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी मघापुर मढैया थाना सिरसा कलार जनपद जालौन अभियुक्तों को उरई से कालपी जाने वाले मार्ग के इगलाशपुरा तरह से गिरफ्तार किया गया एक अदद मोटरसाइकिल तथा कब्जे 10 अदद एटीएम कार्ड भिंन्न दो बैंक व 71, 000/रुपये बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्त गण द्वारा बताया गया है कि एटीएम मशीन पर लोगों की मदद करने के बहाने कार्ड बदल लेते हैं और मदद करते समय पैसा निकल रहे व्यक्तियों के पिन जान लेते हैं और बाद में अन्य जगह से रुपये निकाल लेते हैं दिनांक 5/ 2 /2024 को उरई में एक व्यक्ति के एटीएम को बदलकर 80.000 रुपये निकाले थे
What's Your Reaction?