सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Feb 11, 2024 - 18:42
 0  70
सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत के परिवहन विभाग व यातायात प्रभारी तथा उनके स्टाफ के सहयोग से जिला एवं सत्र न्यायालय उरई में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया व प्रवर्तन की कार्यवाही की गई।

उक्त कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी व उनका स्टाफ रहा, जिसमें जिला एवं सत्र न्यायालय उरई के सामने खड़े होने वाले वाहनों के वाहन स्वामियों से राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, वीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी द्वारा अनुरोध किया कि वह यातायात नियमों का पालन करें व अपने वाहन पार्किंग हेतु चिन्हित स्थान पर ही खड़े करें, जिससे ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही जिला एवं सत्र न्यायालय के सामने उपस्थित अधिवक्ताओं से भी अन्यत्र खड़े वाहनों को पार्किंग हेतु चिन्हित पर खडे़ करवाने हेतु अपील की गई।

सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गई जिसमें नो पार्किंग में खड़े वाहनों, बिना हेल्मेट के वाहन का संचालन करने, प्रपत्रों की अनुपलब्धता के अभियोग में लगभग दो दर्जन वाहनों के चालान किए गए। 

वाहन चालकों को रोककर और वहाँ पर उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया व संकल्प दिलाए गए कि यातायात नियमों का पालन करने का लें संकल्प, सड़क सुरक्षा का नहीं है कोई दूसरा विकल्प जो लापरवाही से वाहन चलाएगा, वो बेवक्त मौत को गले लगाएगा मत करों इतनी मस्ती, जिन्दगी नहीं है सस्ती 

साथ ही राजेश कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गाें पर प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान परमिट पर अंकित सीटिंग क्षमता से अधिक सवारियाँ ढ़ोने के अभियोग में अनेकों ऑटो रिक्शा,टैम्पों के विरुद्ध चालान/निरुद्ध की कार्यवाही गई व वाहन चालकों तथा सवारियों को सड़क सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow