जबरन मकान पर कब्जा करने की नियति से दूसरे पक्ष की कर दी मारपीट

Feb 14, 2024 - 17:26
 0  344
जबरन मकान पर कब्जा करने की नियति से दूसरे पक्ष की कर दी मारपीट

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पड़री में दिन बुधवार को एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला जब एक पक्ष ने अशहाय लोगों के मकान पर जबरन कब्जा करने की नियति से दूसरे पक्ष की मारपीट कर दी जिसमें पीड़ित पक्ष लहूलुहान हो गया 

   घटना दिनांक 14 फरवरी 2024 समय करीब एक बजे दिन की है जब अरुण अनुरुद्ध पुत्र गण मनोहर मालती पत्नी मनोहर और उनकी दोनों पुत्री ग्राम पड़री में अपने मकान में भूसा डाल रहे थे तभी ग्राम के ही निवासी कुल्दीप प्रदुम्न व अभिषेक पुत्र गण परमेश्वरी दयाल रामश्री पत्नी परमेश्वरी दयाल परमेश्वरी पुत्र वालादीन सुलेखा पत्नी कुल्दीप और करन सिंह पुत्र वालादीन दबंगई दिखाते हुए बोले कि इस मकान में भूसा क्यों डाल रहे यह मकान हमारा है तो हम लोगों ने कहा कि यह हमारा बिरासतन मकान है तो उक्त लोगों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी और छतों से गुम्मा मारकर घायल कर दिया इतना ही नहीं मालती व नेन्शी को पटक पटककर मारा जब पड़ोसियों ने बीच बचाव कराया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिसके सम्बन्ध में पीड़ित पक्ष अरुण अनुरुद्ध निशा व नेन्शी कोतवाली अपनी शिकायत लेकर आयीं तो पुलिस ने प्रार्थना पत्र लिखवाने की बात कहते हुए उन्हें कोतवाली से चलता कर दिया जैसे ही मीडिया कर्मियों से पीड़ितों की बात हुई तो उनके आंखों से बेदना के आंसू बहने लगे और वह गरीबी का हबाला देते हुए बोले कि हमारे पास प्रार्थना लिखाने तक के पैसे नहीं है और कहते कहते उनका गला रुंध गया जब पुलिस ने कोतवाली गेट पर लगी भीड़ को देखा तब वह बाहर आये और पीड़ितों को अंदर ले गए जबकि पुलिस द्वारा पीड़ित के वोलने पर ही कोतवाली में प्रार्थना लिखने का नियम है लेकिन पीड़ित के साथ पुलिस का अमानवीय ब्यौहार सामने आया बताया जा रहा है कि परमेश्वरी दयाल पक्ष ने 261 नम्बर का बैनामा करवाया हुआ है और बेशकीमती सड़क किनारे स्थित 263 नम्बर पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं पीड़ितों ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow