रास्ता दबाकर अबागमन किया अवरुद्ध

कोंच (जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदनी निवासी राघव राम बाबा पुत्र बद्री प्रसाद ने दिन शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा 30 वर्ष पूर्व एक आवासीय पट्टा हुआ था जिस पर मेरा मकान बना हुआ है और उस पर आने जाने के लिए रास्ता निकली है लेकिन ग्राम के ही दबंग व्यक्ति रामाधार रहीश पुत्र टीकाराम ने दबंगई की दम पर आवा गमन को बंद कर दिया है और छोड़ने को तैयार नहीं है उनसे बात करने पर वह लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो जाते हैं राघव राम ने प्रभारी अधिकारी से उक्त दबंग से रास्ता खाली करवा कर उक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?






