जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
कोंच(जालौन) नगर में आये दिन जाम के झाम से नागरिकों को दो चार होना पड़ता है और अतिक्रमणकारियों के कारण आएदिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है जाम के झाम के सम्बंध में मीडिया द्वारा समय समय पर मुद्दा उठाये जाते हैं जिस पर देर से ही सही आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अपनी नजर टेड़ी करते हुए नगर को जाम से मुक्ति दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया जिसका पहला चरण मारकंडेश्वर तिराहा से दिन बुधवार को उपजिलाधिकारी अतुल कुमार व नगर पालिका परिषद के अधिशशिअधिकारी पवन किशोर मौर्य के नेतृत्व में शुरू हुआ और ब्लाक कार्यालय तक अतिक्रमण को हटाया गया जिसमें जे सी बी मशीन ने स्थायी व आस्थाई अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया अतिक्रमण के दौरान एस डी एम ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत मारकंडेश्वर तिराहा से लेकर पंचानन चौराहा तक अतिक्रमण की शिकायतें काफी समय से आ रहीं थी जिसपर अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी के साथ साथ सूचना दी जा रही थी कि वह अपना अतिक्रमण हटा लें और अतिक्रमण न हटाये जाने पर आज प्रशासन ने अभियान चलाते हुए अतिक्रमण सामग्री को जब्त कर लिया और भविष्य में अतिक्रमण न किये जाने की चेतावनी दी इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मचा रहा इस दौरान नगर पालिका के कर्मचारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
What's Your Reaction?