धोखाघड़ी कर खाते से रुपये निकालने का लगाया आरोप

Jan 15, 2024 - 17:32
 0  62
धोखाघड़ी कर खाते से रुपये निकालने का लगाया आरोप

कोंच(जालौन) कोतवाली के मुहल्ला नया पटेल नगर ब्लाक के पीछे निवासिनी श्रीमती बदरुन निशा पत्नी साबिर ने दिन सोमवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14 अगस्त 2023 की है मेरे पड़ोस में रहने वाला मदारबख्श उर्फ गोलू पुत्र सब्बीर निवासी ग्राम पन्यारा हाल निवास नया पटेल नगर के साथ स्टेट बैंक शाखा मंडी गयी वहां पर उक्त ने मुझसे आधार कार्ड मांगा और बैंक से मेरे नाम से ए टी एम कार्ड बनवा लिया व पैन कार्ड खुद अपने मोबायल से बना लिया दिखाने के लिए और मुझसे मेरे खाते में रुपया जमा करा दिए इसके बाद दिनांक 14 अगस्त 2023 को मेरे खाते में 22 हजार 4 सौ 94 रुपये बेलेंस हो गया और 18 अगस्त 2023 को मदारबख्श उर्फ गोलू ने 7 हजार व 31 अगस्त को 45 सौ व 4 सौ 50 व 35 रुपये इसके बाद दिनांक 1 सितम्बर 2023 को 49 सौ 70 व 10 990 इसके बाद 43 सौ रुपये मेरे खाते से मदारबख्श उर्फ गोलू ने अपने मोबायल से फोन पे करके मुझे धोखा देकर 22 हजार रुपये निकाल लिए श्रीमती बदरुन निशा ने पुलिस से उक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow