मेडिकल कॉलेज में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

Feb 15, 2024 - 08:11
 0  47
मेडिकल कॉलेज में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी पर्व

संबाद दाता के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई,जालौन। बसंत पंचमी पावन पर्व पर बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन डा० छावी जायसवाल , सह आचार्य , बाल रोग विभाग एवं डा० मीनल गोयल, सहायक आचार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विवाह के द्वारा किया गया । जिसके क्रम में प्रधानाचार्य डा० आर०के० मौर्य के द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के शैक्षणिक भवन परिषद में विद्या की देवी मां सरस्वती जी की मूर्ति की स्थापना कराई गई , मूर्ति का पूजन एवं हवन समुचित वैदिक विधि से ब्राह्मणों के द्वारा कराया गया । तथा उक्त कार्यक्रम के दौरान इस चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तदोपरांत कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य डॉ०आर० के० मौर्य के द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं के पठन- पाठन के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया ,एवं उन्हें मार्गदर्शित किया गया । इसके उपरांत समस्त अधिकारियों,कर्मचारीयों एवं छात्र-छात्राओं को प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न किया हुआ। वक्त कार्यक्रम के अवसर पर इस चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ०आर०के० मौर्य ,उप-प्रधानाचार्य आर०एन० कुशवाहा , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत निरंजन , डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह , डॉ विशाल अग्रवाल , एकेडमी प्रभारी डॉक्टर आलोक सिंह , डॉ० प्रदीप गुप्ता, डॉ० रघुवीर मणडलोई, डॉ० जितेंद्र मिश्रा चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों तथा अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow