डीएम एवं एसपी ने जिले में आदर्श चुनाव संहिता की लागू

Mar 17, 2024 - 07:14
 0  51
डीएम एवं एसपी ने जिले में आदर्श चुनाव संहिता की लागू

अमित गुप्ता

उरई जालौन

उरई (जालौन)। कलेक्ट्रेट सभागार में ज़िला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के द्वारा जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू करने के उद्देश्य से बैठक आहूत की गई।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आज से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी विभाग अपनी अपनी टीमों के साथ निकल कर दिन रात अभियान चला कर जनपद में जितने भी चुनाव प्रचार सामग्री है, पोस्टर, बैनर व होर्डिंग सभी को त्वरित हटवाने की प्रक्रिया शुरू करे। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हमे सबसे ज़्यादा डेफोर्समेंट और इंफोर्समेंट पर ध्यान देना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में जो भी सरकारी योजनाओं और राजनैतिक दलों के होर्डिंग, बैनर, पोस्टर या वाल पेंटिंग है उसको त्वरित हटवाया जाए। साथ ही पेट्रोल पम्पों और अन्य सार्वजनिक जगहों पर जो सरकारी योजनाओं के होर्डिंग लगे है उनको भी 1-2 घण्टे का समय देकर तुरन्त हटवाया जाए। झंडे और बैनर की दुकानों के सम्बंध में निर्देश दिया गया कि ऐसी दुकानों के मालिक चुनाव सामग्री को अपनी दुकानों के अंदर रखे अगर कोई भी सामग्री बाहर दिखी तो इसे आचार संहिता का उलंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि सुबह तक रात दिन अभियान चला कर सभी कार्यो को पूरा किया जाए। जिसके बाद जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों की टीमो को अभियान के लिए रवाना किया और निर्देश दिया कि किसी भी कार्य मे कोई शिथिलता नही बरती जानी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी वि रा /उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव,अपर जिलाधिकारी न्यायिक जुबैर बेग, नगर मैजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, आदि सहित सम्बंधित अधिकारी उपास्थि रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow