प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा मोरंग का अवैध खनन, जिम्मेदार मौन

उरई जालौन तहसील उरई क्षेत्र के ग्राम टिकर में बालू अवैध खनन धंधा जोरों पर संचालित हो रहा है इतना ही नहीं प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा मौरंग का अवैध खनन चलने के साथ ही मौरंग से भरे ओवरलोडिंग ट्रैकों की रही धड़ल्ले से निकासी भी होते हुए देखी जा सकती है सूत्रों की माने तो क्षेत्र में लाख प्रशासन की कढ़ाई करने के बावजूद भी नहीं रख पा रहा ओवरलोडिंग मोरम का खेल आखिर क्या बात है जिला प्रशासन को सरे आम आंखों में धूल झोंक कर किया जा रहा है यह खेल अब देखना है कि इस खेल में कौन-कौन से महारथी शामिल है जबकि खुले आम मौरंग के ओवरलोड ट्रक सड़कों चलने सड़क भी जर्जर हालत में पहुंचती जा रही है
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?






