गांव में चोरों की धमाचौकड़ी,चाचा भतीजी के घर से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी की पार
माधौगढ़ जालौन माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नुनायचा गांव में चोरों की धमा चौकड़ी देखने को मिली जिन्होंने देर रात चाचा भतीजे के घर में घुसकर लाखों रुपए की सोने चांदी के आभूषण और नगदी पार कर दी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलती ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी वहीं चाचा भतीजे की ओर से थाने में चोरी की घटना की शिकायत की गई घटना माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नुनायचा की है इस गांव के रहने वाले रामखिलावन यादव के घर में मंगलवार रात को चोर छत के रास्ते से घुस गए जहां चोरों ने घर से नगदी जेवरात पर कर दिए इतना ही नहीं कर रामखिलावन के घर के बगल में ही उसके भतीजे सर्वेश यादव के घर में घुसे जहां सर्विस यादव के घर में भी छत के रास्ते कर अंदर दाखिल हुए अंदर वाले कमरे में रखी सैफ और बक्सा खोलकर कर उनमें रखे सोने का हर ₹50000 की नगदी सोने की झुमकी अंगूठी जंजीर और हाफ पेटी चोरी कर ले गए बुधवार की सुबह चोरी की जानकारी हुई परिजन जागे तो कमरे में बिखरा सामान और खुले बक्से पड़े थे
बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव की दोनों घरों से करीब ₹50000 कीमत के जेवर एवं नगदी चोरी हुए हैं वहीं इस मामले में माधौगढ़ सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई का कहना है की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है
रिपोर्टर महेंद्र सिंह यादव आज तक मीडिया
What's Your Reaction?