मखदूम साहब की दरगाह में दो दिवसीय 664 वां सलाना उर्स सम्पन्न
कालपी(जालौन) स्थानीय नगर के मोहल्ला रावगंज में लंका मीनार के समीप स्थित हजरत ख्वाजा हकीमुद्दीन तवीवे दिल्हा मखदूम साहब का दो दिवसीय सलाना उर्स मुबारक धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। इस मौके अकीदतमंदो ने दरगाह में हाजिरी देकर मुल्क तथा समाज की तरक्की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।
दरगाह परिसर में आयोजित सालाना उर्स के जलसे में उपस्थित अकीदतमंदो को सम्बोधित करते हुए मौलाना नय्यर अशरफ किछौछा शरीफ ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुजूर सल्लाह अलैह वसल्लम के बताये हुए रास्ते में चल कर सच्चाई, नेकी, ईमानदारी अपनायें। मस्जिदों में नमाज क़ायम करें। उन्होंने बताया कि वलियों के सरदार गौस ए आजम, हिंद उल वली ख्वाजा गरीब नवाज आदि वलियों ने जीवन भर इबादत की है। मौलाना सैयद शाह सूफी अब्दुर्रहमान बरेली , मुफ़्ती ए शहर मौलाना अशफाक अहमद बरकाती, मौलाना तारिक बरकाती, रिजवान, हाफिज शान, कारी अहसान बरकाती, हाफिज मु. इमरान, मसूद रजा बरेली, आफताब रजा, नात ख्वाह हाफिज शाहनबाज अत्तारी आदि लोग शामिल रहे। रात करीब 11 बजे फातिहा पढ़ हजारों अकीदतमंदो ने खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। उर्स के मौके पर दरगाह में अकीदतमंदो ने दरगाह में फूल तथा चादर चढ़ा कर अकीदत पेश की।कुरआन ख्वानी, ग़ुस्ल मजारे पाक, फातिहा ख़्वानी के धार्मिक कार्यक्रम के अलावा लंगर का बितरण करके उर्स का समापन किया गया। सरफराज खान, शोएब अहमद,मुबीन खान,अनवार मेडिकल, एवं कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
फोटो - तकरीर करते इस्लामिक धर्मगुरु
What's Your Reaction?