उसरगांव में सुशासन सप्ताह का हुआ आयोजन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कालपी क्षेत्र के ग्राम उसरगांव में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासन के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को बता कर जनता को जागरूक किया गया।
ग्राम के परिषदीय विद्यालय के परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कहा कि शासन के द्वारा आम जनता के हितों के लिए तमाम प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है नागरिकों को योजनाओं की प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि सुशासन के अंतर्गत आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना महिला उत्पीड़न की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये कानून में व्यवस्था है। बुजुर्गों महिलाओं के हितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की प्रति भी तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित करके बताया कि जनसमस्याओं को शीघ्र निस्तारण करना शासन की प्राथमिकता है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला, खंड विकास अधिकारी कदौरा, चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय लेखपाल विभा देवी, लेखपाल जितेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत के प्रधान तथा सदस्यों के ग्रामीणों तथा महिलाओं ने हिस्सा लिया।
फोटो - सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में शामिल लोग
What's Your Reaction?