किसानों के हर प्रयास फेल, फसल चौपट कर रहे छुट्टा जानवर

Feb 17, 2024 - 18:17
 0  40
किसानों के हर प्रयास फेल, फसल चौपट कर रहे छुट्टा जानवर

मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

अयोध्या जनपद से लेकर विकास खण्ड के गांवों व मुख्य सड़कों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों कार्यालयों के अलावा सबसे ज्यादा परेशान विकासखंड तारुन तथा बीकापुर की तमाम गांव में छुट्टा गोवंशु की भरमार है।

कोदैला खौंपुर चरावां शिवरामपुर उभरनी पिपरी सहित अन्य कई गांवों में तमाम प्रयास करने के बाद भी बेसहारा पशुओं से किसान अपनी फसल को नहीं बचा पा रहे हैं। जिसके चलते किसान परेशान हैं। उनके द्वारा खेतों की तारबंदी से लेकर रखवाली करने की तमाम कोशिश भी बेकार साबित हो रही है।

किसानों की समस्या को देखते हुए शासन के निर्देश में कुछ गांवों में गोशाला भी बनाई गईं। जिनमें बेसहारा पशुओं को पकड़कर रखा भी गया, लेकिन फिर भी काफी गांवों में गोशाला नहीं बनी हैं। ऐसे में पशुओं को भी नहीं पकड़ा गया है। जिस कारण बेसहारा पशु किसानों के खेतों में विचरण कर रहे हैं और फसलों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं। उनके द्वारा गेहूं, ज्यो, सरसो समेत आदि फसलों में नुकसान पहुंचाया जा रहा है। नुकसान से बचने के लिए किसान दिन-रात खेतों पर रहकर फसल बचाने की जुगत में लगे हैं। काफी किसानों ने तारबंदी भी करा ली और खेतों के चारों तरफ बांस भी बांध दिए हैं। तमाम प्रयास करने के बावजूद भी किसान अपनी फसलों को बचाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं। क्षेत्र के विकासखंड बीकापुर खौपुर किसान शिवकांत दुबे गुंजन तिवारी सुभाष ओझा चरावां निवासी पवन तिवारी सहित दर्जनों किसानों ने प्रशासन से शान द्वारा संचालित योजनाओं के तहत तत्काल संबंधित कार्रवाई करने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow