शराब पिलाकर दो की जगह चार बीघा लिखाई जमीन

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी निवासिनी व्रह्मा देवी पत्नी प्रमोद कुमार अहिरवार ने दिन शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 24 जनवरी 2024 की है जब मेरे पति प्रमोद कुमार पुत्र परमाई को नरेश रजक पुत्र सियाराम निवासी गांधी नगर कोंच मौसम अग्निहोत्री पुत्र कैलाश अग्निहोत्री निवासी मुहल्ला सुभाष नगर कोंच और दिनेश कुमार पुत्र श्याम किशोर निवासी नया पटेल नगर कोंच ने तहसील परिसर में बुलाकर मौजा गोवर्धनपुरा स्थित आराजी गाटा संख्या 38 रकवा 4.112हे. मै से 2 बीघा जमीन साढ़े 9 लाख रुपये में बेचना तय किया लेकिन उक्त लोगों ने मेरे पति को शराब पिलाकर 2 बीघा की जगह 4 बीघा जमीन का बैनामा करा लिया है साथ ही साथ साढ़े 9 लाख रुपये भी नहीं दिए जब इसकी शिकायत मैने उक्त लोगों से की तो मौसम अग्निहोत्री ने मुझे गन्दी गन्दी जाति सूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी व्रह्मा देवी ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






