आधा दर्जन दुकानदारों से वसूला गया 6 हजार रुपये जुर्माना

Jun 26, 2023 - 17:59
 0  81
आधा दर्जन दुकानदारों से वसूला गया 6 हजार रुपये जुर्माना

अमित गुप्ता

संवाददाता

कालपी/जालौन कालपी नगर पालिका परिषद कालपी के द्वारा चलाये गये अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर आधा दर्जन दुकानदारों से 6 हजार रुपए जुर्माना वसूल करने की कार्यवाही की गई है

 जिला प्रशासन के निर्देश पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी वेद प्रकाश यादव, सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजपूत, राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह ,सरफराज बाबा, शिशुपाल सिंह यादव पप्पी आदि कर्मचारी के द्वारा मेन बाजार टरनंनगंज, जुलैहटी मार्केट ,फुल पावर आदि स्थानों की दुकानों में छापामारी अभियान चलाया गया राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान आधा दर्जन दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी गई है पकड़ा पॉलिथीन को जब्त करने की कार्रवाई पालिका के द्वारा की गई है उन्होंने बताया कि जान मुहम्मद की परचून की दुकान से प्रतिबंधित पालीथिन पकड़ कर दो हजार रुपए जुर्माना वसूला मुस्ताक की दुकान,प्रदीप कुमार फुलपावर तथा सलीम खान टरनंनगंज बाजार की दुकान मे प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ कर एक - एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया

 उन्होंने बताया कि प्रदूषण मुक्त करने के लिए प्रतिबंधित पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक लगाई गई है इसलिए कोई भी दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना करें और ना ही खरीद बिक्री करें उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन के द्वारा जल्द ही प्रभावी कार्यवाही शुरू की जाएगी

 फोटो- चेकिंग करने में जुटे पालिका के सफाई निरीक्षक सुनील कुमार राजपूत तथा राजस्व निरीक्षक राम भवन सिंह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow